आत्मा सो जाने के बाद कहां जाती है ?


धरती पर जितना भी जीवन है, हर जीव (मनुष्यों समेत) की आत्मा सूर्य के गर्भ में स्थित है | इस बात का उपनिषदों में भलीभांति उल्लेख मिलता है | सभी आत्माएं remote control से धरती पर शरीर को संचालित करती हैं | मनुष्य जागा हो या सोया हुआ, आत्मा सूर्य से ही अपना काम करती रहती हैं |

 

कभी आपने सोचा, सूर्य के गर्भ में हर समय हजारों atom bomb explosion क्यों होते रहते हैं ?आत्माओं का minimum temperature करोड़ degrees centigrade है | इस कार्य सूर्य का गर्भ तपता रहता है और उसी ताप के कारण धरती पर जीवन है |

 

अगर कोई यह कहे मैंने धरती पर आत्मा देखी है, तो जानते हैं, आत्मा के धरती के नजदीक आते ही धरती जलकर राख हो जाएगी |

 

Where does Soul live in Human Body? शरीर में आत्मा कहाँ निवास करती है? Vijay Kumar Atma Jnani

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.