जो व्यक्ति हर समय positivity (सकारात्मक सोच) में व्याप्त हो, जो हर समय सकारात्मक (पॉजिटिव) कार्यों में संलग्न रहता हो, ऐसे व्यक्ति का साथ और सलाह normally गलत नहीं होती | जीवन के किसी भी मोड़ पर देख लें, अच्छे लोगों की जीवनियां पढ़ कर देख लें कभी अफसोस नहीं होगा | मुझे ब्रह्मचर्य की सबसे बेहतर शिक्षा Napoleon Hill की दो पुस्तकों ने दी – Think and Grow Rich और Law of Success.
अपने आध्यात्मिक सफर में मैंने ऋषि याज्ञवल्क्य, राजा जनक, गार्गी, महावीर, आदि शंकराचार्य और महर्षि रमण इत्यादि से प्रेरणा ली | भौतिक शरीर नहीं तो क्या, उनकी कहीं बातें आध्यात्मिक पुस्तकों के भंडार में available तो हैं | सत्य की राह पर चलकर हृदय में बैठे सारथी कृष्ण को दोस्त बना लिया | हर प्रश्न का उत्तर मिलता चला गया |
हृदय से आती आवाज़ से बेहतर सलाह कोई दे ही नहीं सकता | वह आवाज़ सिर्फ और सिर्फ सत्य का साथ देती है |
Listen to Inner Voice coming from within our Heart | हृदय से आती आवाज को सुनना सीखें | Vijay Kumar