तपस्या


पहाड़ों की कंदराओं में बैठकर तप करना सहज है किन्तु परिवार में रहकर धीरज बनाये रखना सबके वश में नहीं ?

मैंने खुद देखा है स्वामियों को पानी लेने की खातिर पहाड़ से ३~४ किलोमीटर उतरते हुए और फिर वापस चढ़ना | जीवन दोनों कठिन हैं | बिना कर्म किए किसी का गुजारा नहीं | और फिर जंगली जानवरों का डर, उनसे कौन बचाता है | सब खुद करना पड़ता है | मूल है निष्काम भावना से कर्म करना |   […]


मनुष्य ब्रह्मांड के सबसे ऊंचे स्थान पर बैठ जाए तो क्या सोचेगा ?

मनुष्य के लिए पूरे ब्रह्मांड में अभी तक सबसे उंचा स्थल माउंट एवरेस्ट है – जहां तक मनुष्य की पहुंच है | माउंट एवरेस्ट पर बैठा इंसान एक ही बात सोचता है – कब photoshoot खत्म हो और नीचे उतरना शुरू करें |   एक पहुंचा हुआ सन्यासी भी अगर माउंट एवरेस्ट पर चढ़ जाए तो ध्यान में नहीं उतरेगा […]