संसार में ईश्वर है तो दिखाई क्यों नहीं देता – हम उसे महसूस क्यों नहीं कर पाते ?


हमें तो ब्रह्म को पाना है उसमे हमेशा के लिए लीन हो जाना है, तो ब्रह्म को साक्षात देखने या महसूस करने की इच्छा किसलिए ? जब एक बीज से पौधा उगता है तो क्या इस क्रिया में हमें भगवान का अदृश्य हाथ नजर नहीं आता | हमारा हृदय २४*७*३६५ धड़कता रहता है कभी rest नहीं मांगता या लेता, फिर भी हमें भगवान के होने का proof चाहिए ? एक कार के इंजन को २४ घंटे लगातार चलाकर देखिए ?

 

लोग मंदिर जाते हैं, क्या वहां भगवान मिलेगा ? हमारे जीवन का अंतिम ध्येय क्या है ? मोक्ष की प्राप्ति, जन्म मरण के चक्र से हमेशा के लिए छुटकारा |

 

What is the main Purpose of Life? मानव जीवन का मकसद | Vijay Kumar Atma Jnani

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.