महावीर, बुद्ध, आदि शंकराचार्य, रामकृष्ण परमहंस और महर्षि रमण – सभी मानव भगवान कलियुग में आए | कलियुग में मोक्ष प्राप्ति कठिन तो है – असंभव नहीं | आने वाला निष्कलंक कल्कि अवतार भी कलियुग के संधिकाल में दर्शन देगा |
मोक्ष प्राप्त करने के लिए साधक को अध्यात्म का रास्ता पकड़ 12 वर्ष की ध्यान और अखंड ब्रह्मचर्य की तपस्या में उतरना होता है | आज के समय में ब्रह्मचर्य की 12 साल की अखंड तपस्या है तो बेहद कठिन, लेकिन असंभव नहीं |
12 years Tapasya | 12 साल की घोर तपस्या का सच | Vijay Kumar Atma Jnani