क्या अंतरात्मा की आवाज़ सचमुच सुनाई देती है ?
जब मैं 5 वर्ष का था तो मुझे सच बोलना और सुनना बहुत अच्छा लगता था | ब्रह्म से अनजाने में मुलाक़ात हो ही चुकी थी | बस तय कर लिया कुछ भी हो जाए सिर्फ और सिर्फ सच का सहारा लेकर आगे बढूंगा | इस कारण मुझे हृदय से आती अंतरात्मा की आवाज़ साफ सुनाई देने लगी | काफी […]