कृतज्ञता


हमें भगवान के प्रति कृतज्ञ क्यों रहना चाहिए ?

इंसान को हर क्षण ब्रह्म की कृतज्ञता के प्रति आभार प्रकट करते रहना चाहिए – वह कैसे – दूसरों की समय असमय मदद करके | हम धरती पर सबसे उच्च योनि में स्थापित हैं – चाहें तो अध्यात्म में उतर, ध्यान द्वारा 84 लाखवी योनि में स्थापित हो जन्म मृत्यु के चक्रव्यूह से हमेशा के लिए मुक्त हो सकते हैं […]