तीसरा नेत्र के खुलने का क्या मतलब हैं ?
दो नेत्र हमें साकार वस्तुओं से अवगत कराते हैं लेकिन उस साम्राज्य का क्या जो हमारे भीतर स्थित है – ब्रह्म का साम्राज्य जो इतना सूक्ष्म हैं कि उसे देखने के लिए दिव्य नेत्र चाहिए | हम भारतीय भलीभांति जानते हैं कि ब्रह्म ने मनुष्यों को कुछ ऐसी अद्वितीय शक्तियों से लैस कर रक्खा है जो हैं लेकिन हर समय […]