शास्त्रों में नेति नेति क्या है – क्या इसका अर्थ बता सकते हैं ?
नेति नेति शब्दावली का प्रयोग अध्यात्म में अगर किसी ने सही ढंग से किया है तो वह हैं महर्षि रमण | बचपन में पढ़ने और अत्यंत चिंतन मनन के बाद मुझे अन्दर से यह अहसास हुआ कि नेति नेति, self enquiry के प्रतिपादन में महर्षि रमण न तो गलत थे और जिस रास्ते पर चलकर उन्हें आत्मज्ञान प्राप्त हुआ वह […]