24वें तीर्थंकर महावीर की शिक्षाएं प्रथम तीर्थंकर ऋषभदेव की शिक्षाओं से किस प्रकार अलग हैं – किस तीर्थंकर का मार्ग मोक्ष का मार्ग है – महावीर के बताए मार्ग पर कितने लोगों को मोक्ष प्राप्त हुआ है ?
जैन धर्म के पहले तीर्थंकर ऋषभदेव के समय मनुष्यता धीरे धीरे आगे बढ़ रही थी | पहले कुलकर आए जिन्होंने कृषि करना सीखा और सिखाया | तीर्थंकर ऋषभदेव को केवल्य ज्ञान तो प्राप्त हो गया लेकिन कोई भी जैन साधक उनकी वाणी को समझ नहीं सका | 23 तीर्थंकरों तक यही अवस्था रही | तीर्थंकर महावीर के आते ही उनकी […]