ईश्वर मानव जाति से क्या चाहता है ?
जब से ब्रह्मांड अस्तित्व में आया है और सारी आत्माएं पूरे ब्रह्मांड में फ़ैल गई हैं, ब्रह्म (परमात्मा) चाहते हैं कि सभी आत्माएं वापस उनमें लीन हो जाएं | यह तभी संभव है जब मनुष्य आध्यात्मिक साधक बन कर्मों की पूर्ण निर्जरा करे जिसने आत्मा अपने पूर्ण शुद्ध रूप में वापस आ जाए | सत्य के मार्ग पर चलते […]