परमात्मा को कैसे पाना चाहते हो – हे परमात्मा, मैं तो तेरे घर आ गया, तू कबूल कर या नहीं |
जिस परमात्मा को हम जानते नहीं, जिसको किसी ने देखा नहीं, जिसको प्राप्त करने के लिए शास्त्र कहते हैं हमारी आत्मा 11 लाख मनुष्य योनियों के चक्रव्यूह से गुजरती है – वह बिना किसी साधना के क्या मिल सकेंगे ? कैसे ?
भारतीय दर्शन कहता है ब्रह्म में लीन होने के लिए, ब्रह्म से योग करने के लिए – साधक को 12 वर्ष की तपस्या में उतरना होगा | महावीर 12 वर्ष टीले पर खड़े रहे, सिद्धार्थ गौतम 12 वर्ष बोधी वृक्ष के नीचे – तब भी हम देखना नहीं चाहते, सीखना नहीं चाहते ?
12 वर्ष की अखंड तपस्या ब्रह्मचर्य और ध्यान की जरूरी है ब्रह्म तक पहुंचने के लिए |
12 years Tapasya | 12 साल की घोर तपस्या का सच | Vijay Kumar Atma Jnani