अपनी खुद की आत्मा से ! मैं ५ वर्ष की उम्र से सत्य के साथ चला | चाहता भी तो झूठ नहीं बोल पाता था | इस कारण मैं हृदय से आती आत्मा की आवाज को भलीभांति सुन सकता था | आध्यात्मिक जीवन के हर पल में आत्मा की यह सुंदर आवाज़ मुझे गाइड करती चली गई |
जब मैं छोटा था तब मैं इस आवाज़ को ब्रह्म की आवाज़ समझता था | बाद में मुझे ज्ञात हुआ यह आवाज़ है तो परमात्मा की लेकिन आत्मा के द्वारा आ रही है |
All India रेडियो स्टेशन से जब लता मंगेशकर की आवाज़ आती है, आती तो मेरे transistor के द्वारा | बस यह जो बीच में transistor है यही तो मेरी आत्मा, मेरा हृदय स्थल है | सत्य में कितनी ताकत है यह मुझे बहुत जल्दी मालूम चल गया था |
Listen to Inner Voice coming from within our Heart | हृदय से आती आवाज को सुनना सीखें | Vijay Kumar