कुंडलिनी जागरण के दुष्प्रभाव क्या हैं – ऐसा क्यों होता है ?


अगर हम dam को लबालब ऊपर तक भर दें और पावर चैनल्स न खोलें (IITR से civil engineer होने के नाते) मैं दृढ़तापूर्वक कह सकता हूं कि dam टूट/ topple हो सकता है | जब dam बनाया है तो सही ढंग से इस्तेमाल भी करना होगा | इतना ज्यादा इकठ्ठा पानी और उसे रास्ता न दें/channelize न करें तो हानि तो होगी ही |

 

करना क्या है – जब dam का पानी सही स्तर पर पहुंच जाए तो power channels खोल देने चाहिए | पानी वेग से पॉवर चैनल्स से होता हुआ turbines तक पहुंचेगा और tubines को घुमाएगा और बिजली उत्पन्न होगी | सभी को अपना रास्ता मिल गया – dam को, पानी को, power channels को और tubines को और बिजली का उत्पादन होने लगे, जिस कारण से dam बनाया गया था |

 

मनुष्य शरीर में हम कुण्डलिनी जागरण शुरू कर दें किसी भी माध्यम से, तो क्या होगा – हमने मूलाधार में वीर्य (अमृत) तो इकठ्ठा करना शुरू कर दिया और वो स्वतः ही ऊर्ध्व भी होने लगा लेकिन कोई direction नहीं दी | यह यूं हुआ – पॉवर चैनल तो खोल दी लेकिन नीचे से बंद | नतीजा क्या होगा – भयंकर accident, सारी power channels turbines समेत collapse, शायद dam भी फट जाए |

 

कुण्डलिनी को अगर channelize नहीं करेंगे मंत्रों द्वारा, तो कुण्डलिनी out of control हो जाएगी | सुनने/ पढ़ने में आता है ऐसे ही कई लोगों का brain hemorrhage हो गया, कोई depression में चला गया, कुछ तो मृत्यु के कगार पर पहुंच गए |

 

Sexual energy (भगवान की प्रदत्त दिव्य ऊर्जा) को जो मूलाधार में इकट्ठा होती रहती है, ब्रह्मचर्य मंत्र के द्वारा channelize करना होता है | आध्यात्मिक साधक इस ऊर्जा को पूर्ण कुंडली जागरण की ओर डायरेक्ट कर देता है चक्रों को खोलने के लिए और एक आम इंसान उसे ब्रह्मांडीय शारीरिक सुख प्राप्त करने के लिए संचय करना शुरू कर देता है |

 

अपनी पत्नी, gf या पार्टनर के साथ संबंध बनाना कोई ग़लत क्रिया नहीं ( बस संबंध अनैतिक नहीं होना चाहिए) | अगर हर एपिसोड orgasm तक पहुंच जाए तो बल्ले बल्ले | बस यही ब्रह्मचर्य की शक्ति है – चाहे शारीरिक सुख, या अपने business की ओर मोड़ दें (JRD Tata की तरह) या आध्यात्मिक उन्नति के लिए – यह आप पर निर्भर करता है |

 

Channelize नहीं करेंगे तो दुष्परिणाम होंगे ही | नीचे दिए वीडियो में सिर्फ ब्रह्मचर्य पालन का तरीका ही नहीं, 100 करोड़ का मंत्र भी दिया है, कोई भी साधक सही पालन द्वारा इसी जन्म में तत्वज्ञानी बन सकता है |

 

12 years Brahmacharya benefits | 12 साल का अखंड ब्रह्मचर्य का जादू | ब्रह्मचर्य मंत्र | Vijay Kumar

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.