क्या स्कूल में धार्मिक शिक्षा होनी चाहिए ?


स्कूलों में धार्मिक नहीं आध्यात्मिक शिक्षा का प्रावधान होना चाहिए जैसा पहले गुरुकुल में होता था | आध्यात्मिक शिक्षा पद्धति शुरू करने से पहले हमें अपनी गुरुकुल शिक्षा प्रणाली शुरू करनी होगी | सिर्फ एक ऋषि ही आध्यात्मिक शिक्षा प्रदान कर सकता है, आजकल के अध्यापक नहीं जिन्हें अध्यात्म के बारे में रत्ती भर भी नहीं मालूम |

 

२०३२ के बाद जब पूरे भारत में गुरुकुल शिक्षा परंपरा दोबारा लौट आएगी, तब सभी विद्यार्थियों को अध्यात्म का बेसिक ज्ञान दिया जा सकेगा, पहले नहीं | मूलतः अध्यात्म पढ़ाया नहीं जा सकता, आध्यात्मिक सफर एक अंदरूनी सफर है जो छात्र को स्वयं चिंतन में उतरकर करना होगा | भारतीय परंपरा के अनुसार हर गुरुकुल में आध्यात्मिक शिक्षा का प्रावधान होता है |

 

ब्रिटिश आधिपत्य के कारण लगभग २०० सालों से गुरुकुल परंपरा लुप्त है लेकिन अब और नहीं | कल्कि अवतार के २०३० तक अवतरण के बाद, गुरु शिष्य परंपरा फिर चालू होगी |

 

How spiritual values can be taught in school? आध्यात्मिक ज्ञान क्या स्कूलों में पढ़ाया जा सकता है

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.