जब हम पढ़ाई करने बैंठे तो भगवान से निम्न प्रार्थना करनी चाहिए, हे प्रभु, मैं इस ‘subject‘ में थोड़ा कमजोर हूं, कृपा करें कि मैं अपनी समस्त शारीरिक और मानसिक ऊर्जा को ‘subject‘ को समझने में लगा सकूं | मुझे अर्जुन की तरह मछली कि आंख नहीं, बस आंख का केंद्र बिंदु नजर आए | जो एक बार एकाग्रता के साथ पढ़ लूं, उसे बार बार पढ़ना न पड़े |
इस प्रार्थना को अपने अंदर रोज़ कई बार repeat करें | साथ साथ फिजिकल ब्रह्मचर्य का पालन करें | कुछ समय पश्चात देखेंगे आप सभी बच्चों में सबसे ज्यादा नंबर लाने वाले छात्र बन चुके हैं और फेल होने का तो मतलब ही नहीं |
What is the concept of Brahmacharya? ब्रह्मचर्य क्या है | Vijay Kumar Atma Jnani