जब हम हर बात, हरकत में निहित positive को ढूंढेंगे और negative नज़र ही नहीं आएगा तो हमारी आदत पड़ जाएगी जीवन में हर बात को positive angle से देखने की | धीरे धीरे यह आदत बन जाएगी कि हमें negative कभी नज़र ही नहीं आएगा |
जीवन का सबसे बड़ा मंत्र बस यही है जो JRD Tata को एक आम इंसान से ज्यादा ऊंचे पायदान पर रखता है | JRD Tata एक सफल निष्काम कर्मयोगी थे जो हर समय औरों की भलाई की सोचा करते थे | जीवन में अगर हम permanently positive हो जाएं तो सिर्फ सफलता ही हाथ नहीं लगेगी बल्कि हम महावीर, महर्षि रमण बनने की क्षमता अपने अंदर पैदा कर लेंगे | positive आदमी जीवन में कभी फेल नहीं होता |
Be positive in all circumstances of life – जीवन का सबसे बड़ा मंत्र है | अगर एक positve इंसान जीवन में अपना एक लक्ष्य बना ले तो वह किसी भी ऊंचाई तक जा सकता है | मन में उमड़ते positive विचारो को अगर हम राह दे दें तो सफलता दूर नहीं |
Samudra Manthan ki gatha | समुद्र मंथन की गाथा | Vijay Kumar Atma Jnani