अगर पिछले जन्म के रिश्तों का इस जन्म से कुछ गहरा नाता है जो सभी के लिए जानना आवश्यक है तो भगवान ऐसे हालात खुद ही पैदा कर देते हैं कि हमें सब कुछ स्वतः ही मालूम चल जाए |
मैं जब 5 वर्ष का था तो एक घटना घटी | 7 वर्ष की आयु तक भगवान ने मुझे लगभग 2350, 2050 और 150 साल पुराने जीवन की विस्तृत झलकियां दिखाईं | उस समय मैंने कुछ ध्यान नहीं दिया | सच जानने की हमेशा उत्सुकता तो होती थी लेकिन कम उम्र होने की वजह से बात आयी गई हो गई |
सही समय आने पर मैं खुलकर तीनों जीवनों का ब्योरा सभी के सामने रखूंगा | इसके पीछे बहुत ही गहन कारण है जो समय पर सबके सामने होगा |
मेरा यह मानना है कि आम इंसान के जीवन में पीछे मुड़ कर देखने की कोई वजह नहीं | हर इंसान के पास यही एक जीवन है ब्रह्म को पाने का | क्या हम एक भी क्षण फालतू की बातों में व्यतीत कर सकते हैं ?
What is the main Purpose of Life? मानव जीवन का मकसद | Vijay Kumar Atma Jnani