ब्रह्मचर्य पालन के दौरान जब वासना बहुत बढ़ जाए तो कैसे शांत करें ?


Physical ब्रह्मचर्य के द्वारा जब हम अपनी सेक्सुअल ऊर्जा को मूलाधार में एकत्रित करना शुरू कर देते हैं तो क्या होगा ? आप के अंदर वासना हिलोरे मारने लगेगी, इतनी की कंट्रोल नहीं होगी | ब्रह्मचर्य के पालन से तो वासना दबनी चाहिए ?

 

आपने कभी dam में पानी भरते हुए देखा है ? मुझे एक मौका मिला | बरसात के दिनों में एक dam पर पिकनिक के लिए गए | लगातार बारिश के कारण dam लबालब भरा हुआ था | Civil Engineer होने के नाते मुझे कुछ खतरा महसूस हुआ |

 

मैंने संबंधित अधिकारियों से बोला आप लोग spillway खोलने में देरी न करें, dam पलट सकता है, यह कहकर मैं वापस चला आया | जब एक साधक ब्रह्मचर्य का पालन करने के लिए शारीरिक संसर्ग से दूर हो जाता है और सोचता है कि धीरे धीरे यह ऊर्जा कुण्डलिनी को जागृत करने में मदद करेगी – गलत ?

 

हमने dam तो भरना शुरू कर दिया या कहें लबालब भर लिया (3 या 6 महीने संसर्ग से परहेज़ करके) लेकिन उस ऊर्जा को direct तो किया ही नहीं ? Dam में जब तक stored पानी को पॉवर चैनल से नहीं गुजारेंगे, और turbine नहीं घूमेगी तो बिजली का उत्पादन कैसे होगा ?

 

साधक को मूलाधार में stored energy को channelize भी तो करना होगा ब्रह्मचर्य मंत्र के द्वारा | एक आध्यात्मिक साधक प्रार्थना करेगा, हे प्रभु – मेरे अन्तःकरण में, मूलाधार में हर महीने जो sexual energy इकठ्ठा हो रही है तो कृपा करके उसे कुंडलनी की ओर प्रेषित करें जिससे वह जल्द से जल्द जागृत हो जाए |

 

ब्रह्म से यह भी कहना होगा कि वह कुण्डलिनी को इसलिए जागृत करना चाहता है कि वह एक शुद्ध आत्मा बन प्रभु से मिलन कर सके | अगर हमारा दृढ़ संकल्प त्रुटि रहित है तो कोई वजह नहीं कि ब्रह्म मदद नहीं करेंगे | और जैसी ही वह ऊर्जा कुण्डलिनी में प्रवाहित होगी, कितनी असीम शांति और सुख की अनुभूति होगी, शब्दों के परे है |

 

जैसे जैसे हम सेक्सुअल एनर्जी को ब्रह्मचर्य के द्वारा कुण्डलिनी में प्रेषित करते जाएंगे, दिन दूनी रात चौगुनी उन्नति होगी | और एक दिन ऐसा आएगा कि आप उस ब्रह्मचर्य/कुण्डलिनी शक्ति को कंट्रोल कर पाने में असमर्थ महसूस करेंगे |

 

क्योंकि शक्ति का बेस sexual है तो वासना सारी सीमाएं लांघ जाएगी | हर आती जाती लड़की/नारी को विचित्र नज़रों से देखेंगे | आपकी मैं (अहम, अहंकार) आपको संसर्ग करने के लिए प्रेरित करेगी और अध्यात्म control करने के लिए | इस दुविधा से आप सिर्फ और सिर्फ ब्रह्मचर्य मंत्र का इस्तेमाल करके ही निकल सकते हैं |

 

वह ब्रह्मचर्य का मंत्र जो पिछले समय में ऋषिवर सिर्फ और सिर्फ राजा को देते थे और जिसकी आज के समय में कीमत 100 करोड़ से कम नहीं, मैंने बड़े विस्तार से वीडियो में समझाया है | अगर आप इसी जन्म में ब्रह्म का साक्षात्कार करना चाहते हैं तो वह समय दूर नहीं |

 

अगर आपका goal आध्यात्मिक नहीं तो आप मूलाधार में एकत्रित sexual energy को जिस direction में guide करेंगे/भेजेंगे वह उस direction में मुड़ जाएगी | अगर आप स्टूडेंट हैं तो अध्यापक के बराबर ज्ञान प्राप्त करना कुछ समय का खेल है | ब्रह्मचर्य का सही पालन कर आप इस जन्म में Bill gates, JRD Tata बनने की ओर अग्रसर हो सकते हैं |

 

वासना शांत सिर्फ वीडियो में दिए ब्रह्मचर्य मंत्र से होगी, और होगी अवश्य | सही कोशिश तो करें |

 

12 years Brahmacharya benefits | 12 साल का अखंड ब्रह्मचर्य का जादू | ब्रह्मचर्य मंत्र | Vijay Kumar

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.