जिस प्रकार मनुष्य को मोक्ष प्राप्त करने का अधिकार है अन्य जीवों को क्यों नहीं ?


84 लाख योनियों के फेर में 73 लाख योनियां कीट पतंगों, पेड़ पौधों और पशु पक्षी की योनियां में गुजर जाते हैं | मनुष्य रूप में 11 लाख योनियां होती हैं | मनुष्य सूर्यमंडल में सबसे उच्च योनि में स्थापित है | मोक्ष मनुष्य योनि में ही संभव है |

 

ब्रह्माण्ड में सब कुछ क्रमवार होता है |

 

इसी प्रकार जब बच्चा पैदा होता है तो बड़े होकर पहले playschool, फिर nursery, KG और फिर पहली class जाता है | आप पूछना चाहते हैं nursery class या फिर 1st class के बच्चे को सीधा Phd की इजाज़त क्यों नहीं ?

 

कुछ और पूछना चाहते हैं ? कीट पतंगे पहले पेड़ पौधों की योनि में आएंगे, फिर पशु पक्षियों की योनि में और अंततः मनुष्य योनि में |

 

Are there 8.4 million species on Earth? चौरासी लाख योनियों का सच | Vijay Kumar Atma Jnani

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.