तोतापुरी ने रामकृष्ण परमहंस को क्यों कहा ब्रह्मज्ञान चाहते हो तो काली को मारना पड़ेगा ?


तोतापुरी अद्वैत के ज्ञाता थे – ज्ञानयोग की राह पर चलने वाले | उन्हें मालूम था रामकृष्ण परमहंस आध्यात्मिक मार्ग पर कहां अटके हैं | भक्तियोग के द्वारा ब्रह्म तक पहुंचना असंभव था | तोतापुरी चाहते थे रामकृष्ण परमहंस भक्ति मार्ग छोड़ जल्दी से जल्दी ज्ञानयोग में उतर जाएं | ऐसा करने के लिए काली को छोड़ना ही पड़ेगा |

 

लेकिन रामकृष्ण परमहंस के लिए काली मां से ज्यादा कुछ भी नहीं था | वह यह भी जानते थे कि अध्यात्म में उन्नति नहीं हो रही है | तोतापुरी के बार बार समझाने पर जब रामकृष्ण परमहंस ज्ञानयोग में उतरे तो मुड़कर नहीं देखा और तेजी से अध्यात्म में उन्नति करते गए | ज्ञानयोग के रास्ते पर बढ़ाने के लिए – रामकृष्ण परमहंस की ज़िन्दगी में तोतापुरी मसीहा से कम नहीं थे |

 

यह बात सही है आज के समय में जो लोग भक्ति के द्वारा ब्रह्म तक पहुंचने की कोशिश में लगे हैं वह बहुत बड़ी गलती कर रहे हैं |

 

What is meant by Jnana Yoga? ज्ञान योग से क्या अभिप्राय है? Vijay Kumar Atma Jnani

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.