खुद को motivate रखने के लिये क्या करे ?


जिस दिन हम जीवन में एक लक्ष्य बना लेंगे, हमें motivation की जरूरत महसूस नहीं होगी | क्यों ? मेरा जीवन का लक्ष्य ५ साल की आयु में तय हो गया था | पिछले जन्म की कृपा थी | लक्ष्य था भगवान को जानना | जिस लिए ब्रह्म ने मनुष्य रूप में ११ लाख योनियों का सफर निमित किया है, अगर ७० ~ ८० वर्ष के जीवन में प्राप्त करना है तो फालतू की बातों के लिए वक़्त कहां |

 

ऊपरी तौर पर normal जीवन, लेकिन अंदरूनी सफर २४ घंटे चालू | मैं ६ १/२ वर्ष की आयु से २४ घंटे ध्यान कर सकता था, माध्यम था चिंतन का जो हर समय चलता रहता था | इसका फायदा यह हुआ मेरा ३७ वर्ष की आयु में ब्रह्म से २ १/२ घंटे का साक्षात्कार हो गया | जीवन में अगर हम एक goal बना लें और फिर उसके पीछे भूत की तरह लग जाएं तो कोई वजह नहीं कि success हाथ न लगे |

 

What is the main Purpose of Life? मानव जीवन का मकसद | Vijay Kumar Atma Jnani

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.