ज्ञान की कुछ बातें साझा कर सकते हैं जिसका ज्ञान हर किसी को होना चाहिए ?


अपने जीवन का कंट्रोल किसी और के हाथ में नहीं होना चाहिए | तुमने सिविल इंजीनियरिंग के लिए क्यों अप्लाई किया, माता पिता की इच्छा थी | गलत | हर इंसान के अंदर कोई न कोई खूबी होती है जिसमें वो दुनियां में अव्वल आ सकता है |

 

मैं ५ वर्ष की आयु से भगवान की खोज में निकला | ३७ में ब्रह्म का साक्षात्कार और जीवन के आखिरी छोर पर पहुंच गया | आज मैं ब्रह्म से हर पल कनेक्टेड हूं | IIT से इंजीनियरिंग की, शादी हुई, बच्चे हैं | सब यथावत चलता रहा | ५ वर्ष की आयु से ब्रह्म ने एक पल भी साथ न छोड़ा | दुनिया ने कुछ भी कहा, करा वो जो अंदर से आया |

 

What is Yoga and its benefits? योग का महत्व | Vijay Kumar… the Man who Realized God in 1993

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.