आपके जीवन की सबसे पसंदीदा महिला कौन है ?


बचपन से न जाने क्यों मुझे धरती मां से अत्यधिक प्रेम है – हर नारी को इसी कारण मैं धरती मां की बेटी के रूप में देखता हूं | यह एक main वजह है कि मैं 12 वर्ष का अखंड physical ब्रह्मचर्य का पालन सही ढंग से कर पाया | जब हर स्त्री रूप को धरती मां की बेटी के रूप में देखा तो मन में सेक्सुअल विचार उठे ही नहीं |

 

आध्यात्मिक सफर में यह मेनका ही तो है जो हर समय आपको महर्षि विश्वामित्र बनाने की फिराक में रहती है | पाश्चात्य जगत में जो आध्यात्मिक गुरु एक बार enter कर गया वो हमेशा के लिए खत्म हो गया | वह चाहे आचार्य रजनीश हों या और कोई |

 

सच में धरती मां से ज्यादा कौन है मेरे लिए ? मैं एक आत्मा – धरती मां ने आसरा दिया तो 84 लाख योनियों का सफर शुरू हुआ | और धीरे धीरे ब्रह्म और धरती मां की support से 37 वर्ष की आयु में ब्रह्म का 2 1/2 घंटे का साक्षात्कार करने में सफल हुआ | यह सच है बिना धरती मां की support के मेरा 12 वर्ष का अखंड ब्रह्मचर्य का प्रण पूरा नहीं हो पाता |

 

12 years Brahmacharya benefits | 12 साल का अखंड ब्रह्मचर्य का जादू | ब्रह्मचर्य मंत्र | Vijay Kumar

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.