जब से US बना है अपने को दुनिया का No 1 रखने के लिए दुनिया के ज्यादातर देशों को आपस में लड़वाकर खेल करता आया है (proxy war के द्वारा) लेकिन अब दुनिया के सामने उसकी पोल पूरी तरह खुल चुकी है और छोटे छोटे अफ्रीकी देश भी कहने लगे हैं – अब और नहीं | स्थिति आने वाले समय में भयावह होती चली जाएगी |
ईरान पाकिस्तान और पर्दे के पीछे चीन आने वाले समय में कुछ ऐसा कर बैठेंगे की जीवन में पहली बार US को आमने सामने की लड़ाई लड़नी होगी – अपने अस्तित्व के लिए – US में 6 ~ 7 करोड़ लोगों की मौत का नज़ारा | चूंकि Israel और सभी यूरोपियन देश खुद अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहे होंगे – कोई US का साथ देने नहीं आ पाएगा |
स्थिति अत्यंत भयावह लगती है – यह मैंने नहीं कहा – एक एक शब्द ब्रह्म ने 1994 में मुझे खुद direct dictation में कहा था ब्रह्म से 1993 के साक्षात्कार के बाद | मेरा वह आर्टिकल जो साफ बताता है world war 3 के 3 मुख्य किरदार होंगे – Iran, Pakistan और China – Google में shape of the world to come vijay kumar पर search करके देख सकते हैं |
जब US देखेगा की उसी के पाले हुए बच्चे (पाकिस्तान) ने Iran के साथ मिलकर atomic weapons का इस्तेमाल किया है तो क्या होगा – 5 दिन के अंदर Pakistan नेस्तनाबूद और Iran तो जड़ से खत्म होना ही है | एक तरफ US और दूसरी तरफ Israel – Iran भी जड़ से साफ | और यह सब ब्रह्म ने मुझे 1994 में दर्शाया था तो होकर तो रहेगा |
Shape of the World to come | आने वाले समय की झलक | Vijay Kumar Atma Jnani