नास्त्रेदमस की निम्न क्वॉट्रेन देखें (quatrain Century 1 Quatrain 53) –
Alas, how we will see a great nation sorely troubled
and the holy law in utter ruin.
Christianity (governed) throughout by other laws,
when a new source of gold and silver is discovered.
यह क्वॉट्रेन US के आने वाले परेशानी भरे दिनों की कहानी बयां करती है जब वह Iran और Middle East के देशों के साथ world war 3 में जूझ रहा होगा | यह क्वॉट्रेन Iran की खस्ता हालत भी बयां करती है जब उसकी फतवा जारी करने की कवायद धूल चाट रही होगी | और फतवे पास कर लो, जब देश ही नहीं रहेगा तो फतवे किस काम के ?
आगे यह क्वॉट्रेन साफ बता रही है कि Christian धर्म का अंत निकट है, यानि पोप और उसका साम्राज्य हमेशा के लिए खत्म (no Vatican) और अब सनातन धर्म ही पूरे विश्व का कर्णधार बनेगा | और ऐसा कब होगा ?
जब मानवता सोने चांदी की चमक से दूर एक नए तत्व को खोज लेगी – और वह तत्व होगा अध्यात्म का जिस मार्ग पर चलकर हर Christian Jesus Christ बनने की सोचेगा | यह अध्यात्म ही तो है जिस पथ पर अग्रसर होकर एक साधक महावीर, बुद्ध, Jesus Christ, आदि शंकराचार्य, रामकृष्ण परमहंस या महर्षि रमण बन सकता है |
2024 से 2032 तक का समय आध्यात्मिक दृष्टिकोण से | Vijay Kumar Atma Jnani