मानसिक (mental) क्षमता बढ़ाने के दो तरीके हैं – फिजिकल ब्रह्मचर्य और मानसिक ब्रह्मचर्य | Physical ब्रह्मचर्य द्वारा हम अपने मूलाधार में इकट्ठी होती दिव्य सेक्सुअल ऊर्जा को कुण्डलिनी की ओर प्रेषित करते हैं | ऐसा करने से हमारे मस्तिष्क के बंद पड़े हिस्से में हरकत होने लगती है – वह खुलने लगता है | फिजिकल ब्रह्मचर्य से मानसिक क्षमता 5 से 10 गुना बढ़ाई जा सकती है |
अगर हम अपने अंदर आते विचारों पर भी control स्थापित कर सकते हैं यानी सिर्फ positive विचार ही ग्रहण करें और negative विचारों को अंदर न आने दें तो मानसिक क्षमता 10 से 100 गुना या उससे अधिक भी बढ़ाई जा सकती है | negative विचार घुसें ही नहीं, यह बेहद मुश्किल काम है – लेकिन असंभव नहीं |
जो इंसान विचारों पर कंट्रोल स्थापित करना सीख जाए – वह एक दिन महर्षि रमण भी बन सकता है |
What is the concept of Brahmacharya? ब्रह्मचर्य क्या है | Vijay Kumar Atma Jnani